बटियागढ़ थाना के भटेरा में पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो चालक की मौके पर मौत

रिपोर्ट मुकुल असाटी
बटियागढ़ थाना के भटेरा के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई ड्राइवर की घटना स्थल मौत बटियागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची मृतक की पहचान निवासी चंद्रपाल राय कुड़ीला जिला टीकमगढ़ की घटना स्थल पर मौत हो गई बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो गाड़ी क्रमांक mp 19CA 5006 चालक मृतक चंद्रपाल राय दमोह से बटियागढ़ आ रहे थे तभी भटेरा के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई घटना की सूचना बटियागढ़ थाना पुलिस को दी गई मृतक को पीएम हेतु अस्पताल भेजा गया हादसे की जांच की जा रही है हादसे की जानकारी आज सुबह मंगलवार को मीडिया को खबर मिली