चंदौली जिले के कम्हरियाग्राम पंचायत मैं मिल से मड़ई पर तक भारत स्वच्छ योजना फेल खबर छपने के बाद अधिकारियों के द्वारा किया गया जांच

पत्रकार पंकज सिंह
कम्हरिया सामुदायिक शौचालय की चंदौली जिला अधिकारी से शिकायत होने के बाद ब्लॉकबरहनी के अधिकारी के प्रेम कुमार शौचालय का निरीक्षण किया गया ग्राम पंचायत सचिव रितेश सिंह और ग्राम प्रधान अंजनी सिंह को पाइप टूटने का तथा तत्काल जुड़वाने के लिए निर्देश दिया गया प्रधान अंजनी सिंह द्वारा धमकी भी दिया जाता है पत्रकार को देश के चौथे स्तंभ को कम्हरिया गांव प्रधान के द्वारा दबाने की कोशिश किया जा रहा है प्रधान का काल कारतूस कम्हरिया गांव में छिपा ही नहीं है दबंग केसरी में खबर छपने के बाद अधिकारियों के द्वारा जांच किया गया इसके बाद प्रधान में खलबली मच गई आप देखना होगा कि आगे क्या कार्रवाई होती है सामुदायिक शौचालय चालू होता है या प्रधान की दबंगई मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायत1076 करी गई चंदौली जिला अधिकारी फोन पर भी शिकायत किया गया 9454417576 कम्हरिया गांव में आप देख सकते हैं कि स्वच्छ भारत योजना कितना फेल है आप मिल पर से गांव में चलिए देख सकते हैं रोड के दोनों और कितना गंदगी है जहां हमारे देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वस्थ भारत मिशन योजना पर हमेशा हर पंचायत को अधिक से अधिक धनराशि स्वच्छ भारत मिशन योजना पर खर्च किया जा रहा है डबल इंजन की सरकार अगर किसी भी कार्य की भराशाई देखना है तो कम्हरियागांव में आकर देख सकते हैं चाहे वह शौचालय हो चाहे प्रधानमंत्री आवास हो चाहे मारेगा काम हो सब में भारत सही किया जाता है कम
कम्हरिया प्रधान के द्वारा अगर ग्राम पंचायत कम्हरियाकी सही ढंग से जांच नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री के कार्यालय लखनऊ के मुख्यमंत्री जी से भी इसकी शिकायत किया जाएगा और जितना भी शिकायत किया गया है सब शिकायतों की जांच किया जाए