अहमदाबाद की कंपनी करेगी इंदौर स्टेशन रीडेवलपमेंट का काम

रिपोर्ट राहुल काबरा
इंदौर। पश्चिम रेलवे ने इंदौर रेलवे स्टेशन रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का काम अहमदाबाद की मोंटेकॉर्लो कंपनी को सौंपने का निर्णय लिया है। अंतिम दौर में बची छह कंपनियों में से मोंटेकॉर्लो ने अनुमानित दर से सात प्रतिशत कम दरों पर काम करने का ऑफर देकर यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट अपने नाम किया है। रेलवे ने इंदौर स्टेशन पुनर्विकास की लागत 443.52 करोड़ रुपए आंकी थी।शुरुआत में यह काम लेने के लिए 18 कंपनियों ने टेंडर भरे थे, जिनमें से 12 कंपनियां तकनीकी निविदा प्रक्रिया में बाहर हो गई थीं, यानी उन्हें रेलवे ने काम करने लायक नहीं समझा था। सोमवार को बची छह कंपनियों की निविदाएं मुंबई में खोली गईं, जिनमें मोंटेकॉर्लो का वित्तीय ऑफर सबसे कम पाया गया। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 15-20 दिसंबर तक रेलवे कंपनी को वर्कऑर्डर जारी कर देगा। उसके बाद अनुबंध आदि की औपचारिकताएं पूरी कर कंपनी जनवरी अंत तक काम शुरू कर सकती है।कंपनी को लगभग साढ़े तीन साल में स्टेशन रीडेवलपमेंट का काम पूरा करना होगा। इसके तहत स्टेशन के दोनों तरफ नई टर्मिनल बिल्डिंग का विकास, कॉनकोर्स बनाना, नए फुट ओवरब्रिज, शेड, आधुनिक रेस्त्रां, एस्केलेटर, वेटिंग एरिया, टिकट काउंटर का निर्माण, सर्कुलेटिंग एरिया उन्नयन, आड़े-तिरछे प्लेटफॉर्म सीधे करना और लाइनों में सुधार जैसे तमाम करना होंगे। ये सभी काम चरणबद्ध तरीके से किए जाएंगे और इंदौर स्टेशन से चलने वाली कुछ ट्रेनों को महू या लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर शिफ्ट करना होगा।