हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति शाखा खंडवा का आयोजन

रिपोर्टर,अजय चन्द्रे
खंडवा।। हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति, माधव नगर कटनी शाखा खंडवा के तत्वावधान में हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी के प्राकट्य दिवस के शुभ अवसर पर हरे माधव सत्संग एवं विशाल प्रभात फेरी का आयोजन गुरुवार 5 दिसंबर को होगा। इस मौंके पर विशाल आम भंडारा प्रसादी का भी आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए सत्संग समिति प्रमुख महेश फतवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि 5 दिसंबर प्रातः 8 बजे एक विशाल प्रभात फेरी शोभायात्रा के रूप में सलामतराय नगर स्थित सत्संग स्थल से आरंभ होकर रमा कालोनी स्थित श्री साईं मंदिर से घूमते हुए सिंधी कॉलोनी, टैगोर कॉलोनी के विभिन्न मार्गों से निकाली जाकर सिंधी कॉलोनी स्थित धर्मशाला बगीचा ग्राउंड पर संपन्न होगी। प्रभात फेरी का श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत भी किया जाएगा। वही सिंधी कॉलोनी स्थित धर्मशाला बगीचा ग्राउंड पर शाम 6 से रात्रि 8 बजे तक एलसीडी व्दारा हरिराया बाबा सतगुरु ईश्वरशाह साहिब जी की बाल सुलभ मंजूल लीलाओं को दिखाया जायेगा एवं उपस्थित सभी संगत व्दारा हरिराया बाबाजी की आरती भी की जायेगी। साथ ही हरे माधव सत्संग प्रवचनों का संगीतमय आयोजन होगा। समापन पर प्राकट्य दिवस का केक काटकर 8:30 बजे से विशाल आम भंडारे में प्रसादी का वितरण होगा। सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से सत्संग समिति के समस्त सदस्यों द्वारा अपील की गई है कि आयोजन में सपरिवार समय पर उपस्थित होकर अपना मानव जीवन सफल बनाएं।