मुसलमान मोहल्ले में चालू लाईन में तार टूटा बड़ा हादसा टला

रिपोर्ट निसार पठान
बाग – वर्षों पुरानी नगर मे डाले गये बिजली के तार अब अपना दम तोड़ चूके हैं । बार बार लाईट का फाल्ट होना बिजली के तार टुटना जिसका खामियाजा नगर वासियों को आए भोगना पड़ता है । मंगलवार सुबह नगर के मुसलमान मोहल्ले का चालू लाईन में तार टूटा वह गनिमत मत रहा की उस समय कोई नहीं था वर्ना बड़ा हादसा हो जाता नगर के कहीं स्थानो में बिजली के ताथ झुल रहे हे बांस कि चिपलीयो के सहारे उन्हें तान रखा है वर्ना ओर भी निचे लटकते नजर आते इस तरह की व्यवस्था नगर के लिए ओर नगर के आम लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है 1960 में डली लाईट के कहीं सिस्टम दम तोड़ते नजर आ रहे हैं ओर विभाग हे कि लचर व्यवस्था पर कोई ध्यान नही दे रहा है । मुख्यमंत्री शिकायत निवारण पर आवेदन भी दिया लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। हेल्प लाइन पर भी शिकायत कि लेकिन अधिकारियों कि मिली भगत से उस शिकायत को बिना निवारण के बंद कर दिया गया । रहवासी जान जोखिम में डालकर निकल रहे है।
बार बार बिजली की लुकाछिपी से भी सभी त्रस्त है
इन अवस्थाओं के चलते नगर की बिजली भी आंख मिचोनी करती रहती है । जिसके चलते घरों तो ठीक इलेक्ट्रॉनिक कार्यों में बांधा आती हे ओर लोग बिजली का इंतजार करते रहते हैं । जिसकी नगर के सोशल मिडिया ग्रुपों पर भी जमकर टीपा टीप्पणी होती हे की आखिर बाग ही की लाईट का बार बार बंद होना क्यों लगा रहता है ।