डॉ. बरखा केसरवानी की स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त

रिपोर्टर- मुकेश हरयानी
सागर/ स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय से प्रबंध विभाग में डॉ.बरखा केसरवानी ने विषय- कर्मचारी प्रदर्शन की प्रभावशीलता का अध्ययन प्रेरणा और नौकरी की संतुष्टि बढ़ाने में मूल्यांकन प्रणाली: मध्य प्रदेश के सागर जिले में बैंकिंग क्षेत्र का एक केस स्टडी के विषय में रिसर्च की और डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की कुलपति डॉ नीरज तोपखाने की मौजूदगी में रिचार्ज गाइड डॉक्टर सपना राठौर के नेतृत्व में यह डॉक्टर ऑफ़ फ़िलॉसफ़ी की उपाधि दी गई। प्रबंधन विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक कुमार मराठे,
विभाग अध्यक्ष डॉ संजय चौहान, डॉक्टर सुनीता दीक्षित, डॉ संजय चौहान, डॉ अभिषेक सराफ और सभी विश्वविद्यालय प्रबंधन विभाग के सभी वरिष्ठजनों ने डॉ.बरखा केसरवानी को ने बधाई दी और डॉ. बरखा केसरवानी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता विनीता केशरवानी गनेश केशरवानी एवं जीवनसाथी सौरभ केसरी को देती हैं और वह बताती है कि उनके विशेष सहयोगी अर्जुन सूर्यवंशी, उनके भाई इंजी. विवेक केसरवानी एवं आकांक्षा केसरवानी रहे। डॉ.बरखा केसरवानी को डॉक्टर की उपाधि प्राप्त होने पर नीलम केसरवानी, अरुण गुप्ता, आशीष गुप्ता, संध्या केसरवानी एवं गौरव केसरी ने बधाई दी।