नेतागिरी के आड़ में पांढुरना जिले का भविष्य हो रहा अंधकार-मय।

रिपोर्ट_ सुरेश तनवानी।
। कुछ नेता बदलने पर तुले है प्रस्तावित बस स्टैंड की मास्टर प्लान की जगह
पांढुर्णा_नवगठित पांढुर्णा जिले के मुख्यालय में प्रस्तावित बस स्टैंड की जगह जिला कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा सीमांकन कर प्रस्ताव प्रदेश सरकार को सौप दिया गया है। इसके बाद से ही बस स्टैंड की जगह को फेरबदल करने के लिए प्रयास किए जा रहे है। जिसके लिए कुछ आला अधिकारी भी इनका साथ देने में प्रतिभागी है,
बता दे कि कुछ नेताओं द्वारा कलेक्टर के आदेश जारी होने के बाद से नगर के मास्टर प्लान कि चिन्हित भूमि के बदलाव के लिए खलबली मची हुई है।
बता दे कि जिला पांढुर्णा यात्रा समिति के बैठक में कई बार पांढुर्णा नगर में नवीन बस स्टैंड को लेकर चर्चा हुई थी , जिसके चलते नवीन बस स्टैंड की स्थापना की आवश्यकता बताई गई थी,जिसके बाद से अंतर-जिला एवं अंतर-राज्यीय राज्य बसों के लिए पृथक से बेहतर व्यवस्था बनाने को औचित्य पूर्ण बताया गया है। पांढुर्णा नगरीय क्षेत्र तथा लगे हुए क्षेत्र के लिए नगर तथा ग्राम-निवेश विभाग द्वारा मास्टर प्लान लागू किया गया है,जिसमे लंबी दूरी पर जाने वाली बसों के लिए कोई पृथक स्थान नही होने के चलते नवीन बस स्टैंड पांढुर्णा के गड़-खापा क्षेत्र में नागपुर-पांढुर्णा हाइवे तरफ बनाया जायेगा।
यह नवीन बस स्टैंड स्थापित होने के बाद पांढुर्णा से भोपाल ,इंदौर ,हैदराबाद , अन्य जिलो में जाने के लिए आम नागरिकों को उचित सुविधा मिलेगी ।
*पांढुरना के कुछ नेताओं को रास नहीं आया मास्टर प्लान*
शासन के मास्टर प्लान को कुछ नामी नेता अपनी पहुंच का लाभ उठाकर गड़-खापा में चिन्हित कि गई भूमि को बदलने के पीछे लगकर अधिकारियो से सांठ-गांठ बिठा रहे है। देखे इस योजना का क्या होता है। आगे इस योजना के बाद ही पांढुरना जिले का भविष्य तय हो पाएगा की जिला डूबता है या संवरता है।