भारतीय मजदूर संघ के स्वर्णीम 70 वर्ष श्रमिक संपर्क अभियान

रिपोर्टर राकेश नामदेव
सारणी —भारतीय मजदूर संघ शाखा नगर पालिका सारणी द्वारा आज सारणी नगर पालिका क्षेत्र में सतत भ्रमण कर श्रमिक संपर्क अभियान अंतर्गत सदस्य बनाए गए जिसमें जिला अध्यक्ष के के भावसार (नगर पालिका मजदूर संघ), संदीप डोंगरे,अमित नकवाल, मिथुन नकवाल, जीवन बोहोत,बबलू ,कीर्ति नायक, संतोष, कालचंद सिंदूर,अन्य साथी उपस्थित रहे इस सदस्यता में सभी नगर पालिका कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता की ।
जिला अध्यक्ष के के भावसार द्वारा श्रमिक को बताए गया BMS के इतिहास एवं मजदूर हितों मै किए गए कार्यों एवं किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया एवं कर्मचारी परिवारों की कुशल क्षेम पूछी गई यह आभियान के तहत 04 दिसम्बर को पाथाखेड़ा एवं 5 दिसंबर को शोभापुर क्षेत्र के नगर पालिका एवं अन्य विभाग के श्रमिकों से सम्पर्क किया जावेगा