सिलवानी जिला बनाने को लेकर वृहद बैठक सम्पन्न

संवाददाता ज़ोहैब खान
_बेगमगंज, गैरतगंज के जन प्रतिनिधि हुये शामिल 11 दिसंबर को नगर बंद एवं रैली
सिलवानी। सिलवानी जिला बनाने की मांग को लेकर रविवार को नगर के अटल बिहारी स्पोर्टस काम्पलेक्स में वृहद बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सिलवानी, बेगमगंज, गैरतगंज, सुल्तानगंज, बम्होरी के जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। बैठक में सिलवानी, बेगमगंज, गैरतगंज में जिला बनाने की मांग पृथक पृथक प्रशासन एवं केन्द्रीय एवं प्रदेश सरकार के समक्ष रखने पर सहमति दी गई।
बैठक में तीनों तहसील के नागरिक अपने स्तर से जिला बनाने के लिए अपनी अपनी भौगोलिक एवं संसाधनों और राजस्व और राजनैतिक शक्ति के तौर अपना ड्राफ्ट तैयार कर प्रशासन एवं जिला पुनगर्ठन के समक्ष रखेगे। किसी एक पर प्रशासन द्वारा सहमति अथवा अनुशंसा की जाती है। तीनों तहसीलों में कोई एक तहसील को जिला बनाने पर दूसरी तहसील को जिला बनाने का विरोध नहीं करेगी। तीनों तहसीलो में से किसी एक तहसील को जिला बनाने तक आंदोलन को जारी रखा जावेगा।
बैठक में सिलवानी जिला बनाने की मांग को लेकर आगामी 11 दिसंबर बुधवार को सिलवानी जिला बनाओं संघर्ष समिति द्वारा नगर बंद एवं विशाल रैली निकालकर प्रदेश सरकार के नाम तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस प्रदर्शन में पूर्व कैबीनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत, वर्तमान विधायक देवेन्द्र पटेल को भी आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर शालिग्राम सोनी, मुकेश राय, संजय मस्ताना, विभोर नायक, बसंत शर्मा, संदीप कंडया, जगदीश लोधी, संदीप विश्वकर्मा, शिवकुमार पांडेय, राजेश इंदौरी, महेश नामदेव, महेन्द्र यादव, चन्द्रकुमार जैन, इमरान खान, गजेन्द्र गुप्ता, आदित्य रामशरण, आशीष यादव, प्रदीप कुशवाहा, मोहन साहू, रघुवीर साहू आदि मौजूद रहे।