तहसील सहित जिला प्रशासन की कार्य शैली पर सवाल, भारत आदिवासी पार्टी अब करेगी बवाल – नेटी

लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी पत्रकार
व्यौहारी तहसील अंतर्गत आदिवासी समुदाय और ग्रामीण जन सड़क बिजली शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और दबंग भू-माफियाओ से आदिवासी समुदाय निरंतर अपनी परेशानी और समस्या को लेकर शासन प्रशासन से गुहार लगाते हुए सरकारी अधिकारी कर्मचारी के कार्यालय में लिखित एवं मौखिक रुप से शिक़ायत को लेकर गुहार लगा रही है और दर बदर भटक रही है लेकिन शासन प्रशासन में बैठे जुम्मेवार अधिकारी कर्मचारी बे- परवाह लापरवाह मूक-बधिर बन कर आराम से बैठे है और समस्या ग्रस्त आम आदमी आस लगाए आज कल की राह निहार रही है । उक्ताशय आरोप लगाते हुऐ भारत आदिवासी पार्टी के वरिष्ठ नेता लालबहादुर सिह नेटी ने कहा हइन्हीं तमाम समस्याओं को लेकर भारत आदिवासी पार्टी ब्लाक ईकाई ब्यौहारी के तत्वावधान में चरणबद्ध धरना-प्रदर्शन कर दिनांक 29 सितम्बर को ग्राम सरवाही कला के आदिवासिओ की जमीनी समस्या जैसे बीस आदिवासी समुदाय के गरीब किसानों को वनाधिकार के तहत पट्टा दिया गया है और उन्हीं जमीनों पर राजस्व पट्टा तथाकथित भाजपा दबंग नेताओं का है ऐसा बता कर आदिवासी गरीब किसानों को जमीन से बेदखल करने का षडयंत्र रचा जा रहा है जिसको लेकर ब्यौहारी यस डी एम साहब को जांच कर आदिवासी किसानों को न्याय दिलाने और संबंधित दोषियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया गया था । लेकिन एस डीएम साहब को अभी तक फुर्सत नहीं मिला या फिर भाजपा नेताओं के दबाव के कारण चुप्पी साध लिया गया है ये तो वही जाने ? लेकिन इसके बाद फिर दूसरे चरण में दिनांक 15/11/2024 को ग्राम पसगढी में भारत आदिवासी पार्टी के द्वारा उन्हीं समस्याओं को लेकर और बोडडिहा रेत खदान से उत्पन्न समस्याओं को लेकर श्री मान कमिश्नर महोदय शहडोल और श्रीमान अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय व्यौहारी को पार्टी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई लगता है प्रशासनिक अधिकारियों को जनहित के समस्याओं को सुनने और सुलझाने की कोई रुचि नहीं है जिससे प्रशासनिक नेतृत्व क्षमता पर ही सवाल उठाना लाजिमी है इसी तरह दिनांक 29/11/2024 को तीसरे चरण मे ग्राम पंचायत गाडा अंतर्गत ग्राम नकुनी में भारत आदिवासी पार्टी द्वारा वनाधिकार के पट्टा और सड़क बिजली इत्यादि समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन कर पार्टी द्वारा ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदय मध्यप्रदेश शासन को और जिला शहडोल के और तहसील वयौहारी के प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में समस्याओं को रखा गया लेकिन उक्त समस्याओ से संबंधित ज्ञापन पर शासन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रह है अतः शासन प्रशासन के दोहरी मानसिकता से क्षुब्द हो भारत आदिवासी पार्टी संवैधानिक दायरे मे लंबा बवाल करेगी ।