सिख समाज ने एएसआई पर हुए हमले को लेकर सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टर रविन्द्र परमार
देवास- सिख समाज के द्वारा सोमवार को जिले के सोनकच्छ खाने पर पदस्थ एएसआई सरदार जज सिंह अरोरा पर पिछले दिन हुए सामाजिक तत्वों के द्वारा प्राण घातक हमले को लेकर जिलाधीश महोदय के नाम का ज्ञापन थाना प्रभारी को सोपा गया। ज्ञापन के माध्यम से सिख समाज कांटाफोड़ सतवास हतनोरी कालापाटा कन्नौद के सामाजिक लोगों ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली धारा बढ़ाने की मांग की है। सिख समाज के एएसआई पर हुए हमले को लेकर संपूर्ण समाज में रोष व्याप्त है। ज्ञापन के दौरान श्री गुरु सिंध सभा अध्यक्ष दलजीत सिंह भाटिया कवलजीत सिंह भाटिया बॉबी अरोरा टेनू भाटिया पारस भाटिया रिंकू भाटिया नीलू अरोरा प्रिंस भाटिया राज टुटेजा बबलू भाटिया सहित समाज जन उपस्थित रहे ।