कंपनी के जनसुनवाई में शिवसेना UBT ने किया विरोध प्रदर्शन

रिपोर्टर फागू राम सेन
बलौदा बाजार
तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत छपोरा में नई कंपनी मेसर्स बैद्यनाथ पावर प्राइवेट लिमिटेड निर्माण के लिए मंगलवार को समय सुबह 11 बजे शासन प्रशासन एवं कंपनी प्रबंधन के द्वारा जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा गया जिसमें बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष मनहरण साहू ने अपने टीम के साथ जनसुनवाई स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से जानकारी लिया तो पता चला की जनसुनवाई के बारे में छपोरा के ग्रामीणों को पता ही नहीं था और शासन प्रशासन के द्वारा जनसुनवाई का कार्यक्रम किया जा रहा था जिस जनसुनवाई का विरोध करते हुए जिला अध्यक्ष मनहरण साहू ने कहा कि क्षेत्र में लगातार उद्योगो की संख्या बढ़ती जा रही है और उद्योगों के कारण कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है जैसे कंपनियों के द्वारा बड़ी-बड़ी वाहन चलाई जा रही है जिस वाहन से छोटी से छोटी ग्रामीण स्तर के भी सड़क जर्जर होती जा रही है और लगातार कंपनियों के द्वारा वातावरण में काली धूल मिट्टी छोड़ा जा रहा है जिससे वातावरण प्रदूषित होती जा रही है एवं कई कंपनियों का गंदा पानी कंपनी से बाहर फेंका जा रहा है जिस पानी को पीकर मवेशी जानवर बीमारी के चपेट में आ रही है एवं सभी कंपनियों में स्थानीय मजदूर को न रखकर बाहरी मजदूरों से कम लिया जा रहा है जिस कारण क्षेत्र में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है ऐसे कंपनी का निर्माण रोकने बाबत शिवसेना UBT के द्वारा कलेक्टर के नाम तिल्दा एसडीएम को ज्ञापन सोपा गया और उपस्थित जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा ने कहां कि भविष्य में कंपनी निर्माण चालू होने पर शिवसेना एवं ग्रामीणों के द्वारा धरना प्रदर्शन कर विरोध किया जाएगा विरोध करने वालों में से मुख्य रूप से बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष मनहरण साहू, जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य कोमल साहू, तिल्दा प्रभारी,इंदल कुमार सिंह, देवा, आतंक मराठा, संजू ध्रुव, छोटू यादव, अगेश्वर साहू, जीवराखन साहू, एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे