बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ 04 दिसंबर को देवास में ‘सर्व हिंदू समाज’ निकालेगा विशाल रैली

रिपोर्ट
संगीता सिंह राठौर
देवास/ 03-12-2024/देवास में हिंदू संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और समस्त सनातन समाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाओं पर आक्रोश जताया है. उन्होंने विशाल जन आक्रोश रैली निकालने का ऐलान किया है।
देवास में बुधवार को 12:30 बजे, क्लब ग्राउंड राधागंज से रैली निकलेगी जो कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देगी। समस्त हिंदू समाज और अन्य सामाजिक संगठन विशाल रैली निकाल कर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर ज्ञापन सौंपकर आक्रोश व्यक्त करेंगे.
विधायक गायत्री राजे पवार ने भी किया आव्हान
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रही बर्बरता के विरोध में आक्रोश रैली को बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन मिल रहा है. देवास शहर विधायक ने वीडियो जारी कर बांग्लादेश में हो रही हिंसक घटनाओं का विरोध करने की अपील की है।
सर्व ब्राह्मण समाज की तरफ से जारी प्रेस नोट में जानकारी दी गई है कि, ”भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज के साथ हो रही हिंसा के प्रति ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है. सर्व ब्राह्मण समाज एकता का परिचय देते हुए अपनी पूरी शक्ति और सभी ब्राह्मण उपवर्गों, कार्यकारिणी सदस्यों व जिले के सभी ब्राह्मणों के साथ विशाल रैली में शामिल होगा। अखिल भारतीय ब्राह्मण युवा संघ के जिला अध्यक्ष आदित्य दुबे व नगर अध्यक्ष विमल शर्मा ने समस्त ब्राह्मण बंधुओं एवं सर्व हिंदू समाज से सर्व समाज द्वारा आयोजित विशाल रैली में शामिल होने की अपील की है।