शिक्षा ही सम्मान का सही आधार है न्यायाधीश यशवंत सारथी

रिपोर्ट -भगत राम शर्मा
जाजंग मे लहरे परिवार द्वारा मातृ पितृ वंदन कार्यक्रम मे प्रतिभाओं का किया गया सम्मान
सक्ती – गुरु घासीदास जयंती के पूर्व संध्या मे ग्राम जाजंग के प्रतिष्ठित लहरे परिवार द्वारा आयोजित मंत्री पितृ चरण वंदन कार्यक्रम मे विशेष न्यायाधीश यशवंत सारथी ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु घासीदास ने आजीवन शिक्षा का अलख जगाया क्योंकि शिक्षा रूपी ज्ञान ही समाज मे सम्मान का आधार है जिसे अपनाकर आज सतनाम समाज के लोग विभिन्न उच्च पदों पर आसीन हैं जिसे देखकर प्रसन्नता होती है।
व्योवृद्ध रतिराम लहरे द्वारा प्रतिभाओं व बुजुर्गों का शाल श्रीफल से सम्मान अनुकरणीय पहल.. अधिवक्ता चितरंजय पटेल
इस अवसर पर उपस्थित मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवम् उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि आयोग के मेडिकल सेल के प्रदेश सचिव डाक्टर विजय लहरे के 90 वर्षीय पिता श्री रतिराम लहरे के द्वारा अपने जीवन के इन पलों मे प्रतिभाओं का शाल श्रीफल से सम्मान के साथ आसपास के बुजुर्ग महिला पुरुष को इस ठिठुरती ठंड मे कंबल व श्रीफल भेंट कर इंसानियत का मिशाल पेश किया गया जो प्रशंसनीय होने के साथ सर्व समाज के लिए अनुकरणीय है , क्योंकि इस ढलती उम्र मे अक्सर लोग स्वार्थ मे लिप्त रहते है लेकिन रतिराम लहरे जीवन शतकीय दशक मे भी परमार्थ भाव से आयोजन किया है जो तारीफ ए काबिल है।
इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष तपेश शर्मा, विशेष लोक अभियोजक राकेश महंत, मानव अधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष महेंद्र बरेठ के साथ जिला पदाधिकारी, प्रगतिशील सतनाम समाज के पुरन भारद्वाज आदि के साथ अंचल के सतनामी समाज के प्रमुख लोगों की गरिमामय सहभागिता रही।
उल्लेखनीय है कि आयोजक रतिराम भोजमति लहरे का परिवार के सदस्यों के साथ अभ्यागतों ने चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया तथा उनके सुखद व सुदीर्घ तथा समृद्ध जीवन की मंगल कामनाएं किया।
आज के आयोजन में संत के पुजारी लोक कला मंच व मुस्कान पंथी पार्टी के कलाकारों ने बाबा के संदेशों के साथ भव्य गीत एवम नृत्य की प्रस्तुति देकर मन को मोह लिया।
आज लहरे परिवार को एतिहासिक बनाने श्रीमती सुमन मिलन लहरे, श्रीमती सुनीता चिरंजीव लहरे, श्रीमती अनमिका केशव लहरे, श्रीमती अनुराधा अजय लहरे, श्रीमती कावेरी डा विजय लहरे एवम समस्त लहरे परिवार के साथ उदय मधुकर, योम लहरे, महेंद्र खांडे आदि मीडिया के साथियों की गरिमामय सहभागिता रही।
आयोजन के सामूहिक सहभोज मे भाग लेकर अभ्यगतों ने आयोजक परिवार के प्रति आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन डा. विजय लहरे ने किया तो वहीं आभार प्रदर्शन मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष योम लहरे ने किया ।