पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अंबिकापुर में मनाया गया ग्रैंडपेरेंट्स डे

संवाददाता प्रफुल्ल यादव
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अंबिकापुर में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी “ग्रैंडपेरेंट्स डे” का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना और स्वागत गीत ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती श्रीवास्तव ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि दादा-दादी और नाना-नानी हमारे परिवार और समाज की नींव हैं। उनकी खुशी के लिए बाल वाटिका के बच्चों ने नृत्य, कक्षा चौथी व पाँचवीं के बच्चों ने समूह गान और नाटकों के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम की खास बात बुजुर्गों के लिए आयोजित खेल प्रतियोगिताएं थीं। दादा-नाना और दादी-नानी ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। उनके द्वारा कई मनमोहक गीत भी प्रस्तुत किया गया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनके चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम के दौरान ग्रैंडपेरेंट्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए बच्चों के प्रति अपने अटूट प्रेम को व्यक्त किया। प्राचार्य श्री राजेश प्रसाद ने अपने प्रेरक संबोधन में बच्चों और बुजुर्गों के बीच इस अनमोल रिश्ते की प्रशंसा की। अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री पंकज तिवारी ने किया।
यह कार्यक्रम बुजुर्गों के प्रति बच्चों के सम्मान और प्रेम को बढ़ावा देने का एक प्रेरणादायक प्रयास रहा।