रोजगार मेले में 31 युवाओ का हुआ चयन

रिपोर्टर अविचल राजा शर्मा
बड़वानी 03 दिसंबर 2024/मध्यप्रदेश शासन की रोजगारोन्मुखी योजनान्तर्गत, कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले के बेरोजगार आवेदको को रोजगार/स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु रोजगार / स्वरोजगार मेले का आयोजन जनपद पंचायत कार्यालय परिसर पानसेमल में 03 दिसंबर को किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र की 05 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर 40 युवाओं का पंजीयन किया गया ।
जिला रोजगार अधिकारी श्री टीएस डुडवे ने बताया कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद पंचायत कार्यालय परिसर पानसेमल में आयोजित इस रोजगार मेले में 5 प्रायवेट कंपनियो ने भाग लिया । मराल ओवरसील लिमिटेड निमरानी में 02 युवाओं का, ग्लोबल मेनपावर सर्विस पीथमपुर में 10 युवाओं का, एलएण्डटी कन्ट्रक्शन लिमिटेड अहमाबाद में 07 युवाओं का, स्कील एम्लॉय एबिलीटी प्रोग्राम रूरल युथ सेंधवा मं 10 युवाओं का, एक्लेपीयर वेलनेस प्रायवेट लिमिटेड पीथमपुर में 02 युवाओं का चयन किया है।