दिव्यांगजनो के युडीआईडी कार्ड बनाने, परिक्षण शिविर आज

रिपोर्ट -अविनाश महाराज
महिदपुर। दिव्यांगजनों हेतु परीक्षण, यूडीआईडी कार्ड बनाए जाने हेतु शिविर का आयोजन आज बुधवार प्रातः 11 से सांय 5 बजे तक नगरपालिका कार्यालय हाल में किया जा रहा है। उक्त शिविर हेतु दिव्यांग हितग्राहियों को सूचित करें एवं नगरपालिका कार्यालय में परीक्षण हेतु लावें, साथ ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी की 2-2 फोटोकापी एवं 2 पासपोर्ट फोटो अवश्य लावें। 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजन जिन्हें उपकरण की आवश्यक्ता है वह भी उक्त शिविर में सम्मिलित हो सकते हैं। उन्हें भी आधारकार्ड, समग्र आईडी, बीपीएल/ए.ए.वाय. कार्ड की 2-2 फोटोकापी एवं 2 पासपोर्ट फोटो अवश्य लावें। जिन दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बने हैं। वे जिला दिव्यांग पुनर्वास केद्र सिविल हास्पिटल उज्जैन में प्रत्येक मंगलवार अस्थिबाधित, बुधवार मानसिक रूप से अविकसीत पेरालिसीस, शुक्रवार आंख एवं कानों के प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनवाने हेतु भी उपस्थित हो सकते हैं।