खेलो एमपी यूथ गेम्स का चयन स्पर्धा 07 दिसंबर को

रिपोर्टर हर्षित चौरसिया
चौरई। खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत ब्लाक स्तर पर 07 दिसम्बर चयन स्पर्धा का आयोजन होगा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग बिछुआ विकासखंड युवा समन्वयक एवं चौरई प्रभारी प्रकाश डेहरिया ने बताया कि विकासखंड स्तर पर खेलों एमपी यूथ गेम्स का चयन स्पर्धा 07 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से किया जायेगा। चयन स्पर्धा में 19 वर्ष से कम आयुवर्ग के बालक-बालिकाओं भाग ले सकेंगी। खिलाड़ी की उम्र 31 दिसम्बर 2024 की स्थिति में 19 वर्ष से कम हो चयन स्पर्धा चौरई स्टेडियम मैदान में 07 दिसंबर दिन शनिवार को वालीबाल, खो-खो, शतरंज, योगासन, क्रिकेट, बैडमिंटन, टी.टी, जुडो, टेनिस, एथेलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, हाकी, वेटलिफ्टिंग, खो-खो, बास्केटबॉल, का चयन स्पर्धा होना है। सभी खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड,फोटो,जन्मप्रमाण पत्र या मार्कशीट,बैंक खाता की छायाप्रति लाना अनिवार्य है। सभी खिलाड़ी अपना पंजीयन फार्म शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चौरई आयोजन समिति के पीटीआई संजय शर्मा, हनुमान तिवारी, रेवाराम वनवारी, भूपेंद्र ठाकरे, नरेंद्र चौरसिया, के पास जमा कर सकते हैं। ग्रामीण व विकासखंड के खिलाड़ी चयन स्पर्धा में अधिक से अधिक शामिल हो सकते हैं। चयन स्पर्धा में सम्मिलित खिलाड़ियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता भोजन प्रदान नहीं किया जायेगा।