दमोह सराफा व्यवसायी अपने सभी दस्तावेज जो भी उनके पास उपलब्ध हैं लेकर आयें, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर

रिपोर्टःराजेन्द्र तिवारी
संबंधित दस्तावेज 15 दिन के अंदर नगर पालिका को दिये जायें,
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की आज शाम दमोह के सराफा व्यवसायियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई, लगातार इस बारे में शिकायतें प्राप्त होतीं थीं, कि सराफा मार्केट क्षतिग्रस्त है और उससे नुकसान हो सकता है, बिल्डिंग जर्जर हो रही है, इस सिलसिले में चर्चा के लिए सभी सराफा व्यवसायियों और नगरपालिका सीएमओ, एस.डी.एम. और नगर पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे,
बैठक में सभी से चर्चा करके कुछ निर्णय लिए हैं , जिनमें कल सीएमओ नगरपालिका, पीडब्ल्यूडी से चिट्ठी लिख करके पीडब्ल्यूडी का पूरा प्रपोजल निकलवाएंगे की कब पीडब्ल्यूडी ने इसको क्षतिग्रस्त घोषित किया था, उसके पूरे डाक्यूमेंट्स निकलवाए जाएंगे, यदि वो डाक्यूमेंट्स इस तरह की कोई चीज़ नहीं हुई होगी या उपलब्धता नहीं होगी, तो फिर ऐसी स्थिति में नए सिरे से प्रयास करेंगे या विचार करेंगे की फिर से एक बार पूरी उसकी जांच तकनीकी विशेषज्ञों से करायें,
जितने भी सराफा व्यवसायी हैं , उनको नगर पालिका के द्वारा एक नोटिस जारी किया जा रहा है, कि उनकी लीज डाक्यूमेंट्स से संबंधित जो भी दस्तावेज उनके पास हैं, जितनी भी तरह के दस्तावेज उनके पास उपलब्ध हैं, वो सभी दस्तावेज 15 दिन के अंदर नगर पालिका को दें, ये दोनों कार्रवाई होने के बाद फिर आगे के निर्णय लिए जाएंगे,