कृषि अधिकारियों ने किसानों को दिये खेती के गुरु मंत्र

रिपोर्टर सुवीर कुमार त्रिपाठी
औरेया जनपद के ब्लाक अजीतमल के सभागार में कृषि सूचना तंत्र का सुंददरी करण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड स्तरीय रबी गोश्ठी 2024 -25 का आयोजन आज किया गया है । जिसमे सिचाई विभाग से श्याम सिंह ने कहा कि गिरते जल स्तर को रोकने में किसानों की मह्ती भूमिका है ।वह वर्षा के जल को संचय करके उपयोग करे । फसलों की सिचाई में पानी को बर्वाद न करे। व कम पानी वाली फसल की बुवाई करे । कृषि विभाग से योगेश सिंह ने कहा कि गेहूं की 120 दिनों की 3076 ,234 जिनकी सामान्यतः बुवाई पूरी हो चुकी है ।किंतु अब कम दिनों की गेंहू की प्रजाति बोना शेष हैं जो किसान इसे बोना चाहे तो बुवाई कर सकते हैं ।इसकी प्रजाति अलग है दिनेश तिवारी रिटायर्ड विषय विशेषज्ञ ने कहा कि देश को समृद्ध करने में किसानों की मह्ती भूमिका है। इसलिए किसान भाई कृषि को आधुनिक ढंग से कम फर्टिलाइजर का उपयोग करके करे ।ज्यादा खाद का उपयोग करना मानव जीवन को खतरा पैदा कर रहा है ।इसके अलावा रजत शुक्ला ने किसानों को फसल बीमा की विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम में मोहित चौधरी ,प्रवीण दुबे सहित कई गांव से किसान भाई थे ।