एक वर्ष सफल कार्यकाल होने पर विधायक श्याम बरडे का नन्दुरबार – विधानसभा क्षैत्र में स्वागत

रिपोर्टर -के काशिनाथ भंडारी
पानसेमल विधायक महोदय के विधायक कार्यालय पानसेमल पर क्षेत्र के जन प्रिय विधायक श्री श्याम जी बरडे के सफल 1 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत कर माननीय विधायक जी का अभिनंदन किया माननीय विधायक जी ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में पानसेमल विधानसभा को शानदार विकास की रफ्तार देकर क्षेत्र के हर गांव कस्बे नगर क्षेत्र ग्राम पंचायत एवं दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र पर बसे ग्रामों में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देकर इस विधानसभा की तस्वीर को बदलने का अभियान प्रारंभ किया था उसके चलते माननीय विधायक जी क्षेत्र के चहेते एवं लाडले जनप्रिय प्रति निधि के रूप में उभरे विधायक जी ने अपना कार्य संभालने के पश्चात ही तत्काल इस विधानसभा को 15 करोड रुपए के अनेक विकास कार्यों की सौगात देकर ग्राम पंचायत में चोमुखी विकास करवाया वहीं बड़े कामों को लेकर आप लगातार प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन जी यादव के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर क्षेत्र में विकास के कार्यों को लेकर एक नई पहचान बनाकर क्षेत्र के सच्चे जन सेवक के रूप में अपने आप को स्थापित किया और इस विधानसभा में विकास की एक नई इबादत लिखी पानसेमल में 38 करोड रुपए की लागत का एकलव्य आवासीय विद्यालय करोड रुपए के आजीविका भवन क्षेत्र को सिंचाई के लिए लाखों रुपए के स्टॉप डैम करोड़ों की लागत से निवाली माइक्रो सिंचाई परियोजना ग्राम पंचायतों में दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों पर पहुंच मार्ग नये प्रधानमंत्री सड़क निर्माण को मंजूरी और गांव गरीब मजदूर किसान के जीवन में उजाला फैलाने वाले अनेक जल कल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर लाभ मिले इस हेतु लगातार क्षेत्र का भ्रमण एवं प्रत्येक नागरिक माता बहनों से जीवित संपर्क जो क्षेत्र में माननीय विधायक जी की पहचान बन चुका है आज विधायक कार्यालय पर पानसेमल खेतिया पलसूद एवं निवाली के वरिष्ठ कार्यकर्ता कार्यालय पर पहुंचकर माननीय विधायक जी का स्वागत किया एवं उन्हें बधाइयां प्रेषित करी एवं कार्यकर्ताओं में मिठाई वितरित कर जोरदार जय घोष कर माननीय विधायक जी को बधाइयां दे कर स्वागत किया इस दौरान वरिष्ठ नेता गोविंद जी जोशी, प्रताप जी भोसले (मामा ), राम जी सोनवने, महेश जी गोले ,मुरली जी साटोटे, प्रकाश जी जोशी, विनोद महाजन ,दिनेश जाधव, आशीष अग्रवाल ,अमर सिंह बरडे, संदीप निजरे ,एवं क्षेत्र से पधारे हुए वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे