मारु कुमावत समाज का 24 वा सामूहिक विवाह में 32 जोड़े परिणाम सूत्र में बंदे

रिपोर्टर शंकरलाल मारु/गणेश मारू
सरदारपुर (लाबरिया)ग्राम बोला मोयाखेड़ा में मारु कुमावत समाज के गुरु कुंबानंद आचार्य जी श्री महाराज के मंदिर परिसर में 24 वा सामूहिक विवाह सम्मेलन 3 दिसंबर मंगलवार को संपन्न हुआ सामूहिक विवाह समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता कैलाश मंडोरा ने बताया कुल 32 जोड़े परिणाम सूत्र में बंदे सामूहिक विवाह समिति के सचिव पूनम चंद पटेल बोला ने बताया कि 32 जोड़ों पर पंडित जी की व्यवस्था की गई थी आचार्य घनश्याम दास दवे बोला थे आचार्य जी द्वारा विधि विधान मंत्र उच्चारण के साथ जोड़ों को सात फेरे करवाए गए कुंबनंदाचार्य जी महाराज मंदिर के ट्रस्टी अध्यक्ष शिवनारायण मारू ने बताया कि मंदिर प्रांगण के सामने चद्दर का टीन सेट लगाने के लिए कुछ दानदाताओं ने दान राशि भी दी गई है राधेश्याम सिद्दड़ बीबी को 51000, बृजमोहन राजस्थान जोधपुर 5100, मारु कुमावत समाज के तीन इलाका के चौधरी स्वर्गीय श्री नाथा जी चौधरी की स्मृति में उनके पुत्र जगदीश चौधरी 11000, शांतिलाल रूपा जी ऊंटवाल मोयाखेड़ा 21000 , महालक्ष्मी ट्रेडर्स बनकट लंबा मोयाखेड़ा 11000, स्वर्गीय जी कन्हैया लाल जी पटेल की स्मृति में उनके पुत्र दुलचद पटेल, पूनम चंद पटेल, देवीलाल पटेल, बोला 11000, कैलाश चांदोरा कंजरोटा बोला 11000, कैलाश चांदोरा मोयाखेड़ा 1100 , राजेंद्र चंपालाल रामेंना 5100, धूलचंद बालू चौधरी लाबरिया 5000, कुल दान राशि 121000, पप्पू सागर बोला 11000, चद्दर सेठ के लिए आए विवाह समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता कैलाश मंडोरा मौलाना ने बताया कि सामूहिक विवाह में वर वधु से 11 सो रुपए लिए जाते हैं एक जोडे के ₹2200 लिए जाते हैं एवं बत्तीसी जोड़े को सामूहिक सिंचवनी पर जोड़े को 3760 आए शांतिलाल ऊंटवाल मोयाखेड़ा ने बताया कि लाबरिया के भागीरथ बाकरेचा द्वारा हर साल सामूहिक विवाह में वर वधु को लड्डू गोपाल भेट किए जाते हैं बगदिराम चांदोरा मोयाखेड़ा ने बताया कि सामूहिक विवाह में सभी जोड़ों को दुलचद पटेल द्वारा चांदी की बिछुड़िया भेंट की गई जगदीश चौधरी भोपावर ने बताया कि इस सामूहिक विवाह में मारु कुमावत समाज के युवा संगठन के तहसील अध्यक्ष लालचंद मारु चांदोरा मोयाखेड़ा मंदिर के ट्रस्टी सचिव रमेश चंद्र तलासा राजगढ़ दलपुरा, गोपाल गुगावन भोपावर, राधेश्याम टाक बोला, शिवनारायण चौधरी पसवदा, कालूराम मारु मार साहब बरमंडल, बलराम ऊंटवाल मोयाखेड़ा , शंकर लाल मारू चांदोरा पत्रकार लाबरिया , ,रामचंद्र चौधरी मोयाखेड़ा ,प्रकाश चांदोरा बोला, फूलचंद पेंटर मेरोता बोला, महेश कुमावत वागडी बोला , परमानंद कुमावत वागडी बोला ,रामनारायण पटेल जोलाना बाबूलाल ददरवाल मोयाखेड़ा , शंकर लाल मारू पत्रकार सरदारपुर मोयाखेड़ा, विजय लक्ष्मी मारु लड़ना मोयाखेड़ा, साक्षी मारु लड़ना मोयाखेड़ा , दीपिका मारु रोटागण सरदारपुर इन सभी का सहरानी सहयोग रहा दिनेश चौधरी हनुमंतिया, जगदीश पटेल चिचोड़िया, विष्णु चौधरी सरदारपुर, रवि मारु बामनखेड़ी, रामनारायण पटेल जोलाना ने बताया कि सामूहिक विवाह में युवाओं का बहुत-बहुत ही सहराणी सहयोग रहा मोयाखेड़ा ,बोला ,पसावदा, नरसिंह देवला ,जोलाना ,मौलाना , लाबरिया ,बरमंडल ,हनुमंतिया , फुलगावडी, पटलादिया ,कुमार पाठ, भोपावर, सरदारपुर दुलेट ,राजगढ़ दलपुरा, आदि का सहयोग रहा