जाहिद शाह ने स्कूल की फीस हड़पने के चक्कर में झूठा आवेदन एस . पी.कलेक्टर व डी.ई.ओ को दिया

रिपोर्टर सोहराब खान
मामला जिला शाजापुर ग्राम पनवाड़ी का है ,जिसमे षड्यंत्र पूर्वक सोच समझकर साजिश की गईं की,स्कूल की फीस नहीं दी जाए इस आशय से जाहिद शाह ने अपनी बेटी के साथ मिलकर सुनेरा थाने में विगत दिनों मे आवेदन दिया था।जिसमें सुनेरा थाने में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एन .सी. आर 155 कार्रवाई की गई थी।लेकिन जाहिद शाह को ऐसा लग रहा था कि इससे उन के ऊपर जो बकाया फीस है वो स्कूल प्रबंधन माफ कर देगा ।लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो उसने फिर से झूठा आवेदन पत्र कलेक्टर एस .पी, डी.ई.ई. शाजापुर को दिया। जिसमें बताया गया की मेरी बेटी को बेरहमी से पीटा है और मेडिकल भी करवाया गया तो उसमे में ऐसी कोई बात साबित नहीं होती की उसको बुरी तरीके से मारा गया है इस तरीके से यह चाहते हैं कि स्कूल प्रबंधन हमारी सारी पिछले साल की और इस साल की फीस माफ कर दे ,यह चाहते हैं कि हम इस तरीके से डरा धमका कर स्कूल की फीस माफ करवा ले। ऐसे लोगों ने नया तरीका निकाला है स्कूल वालों को डराने धमकाने के लिए और ब्लैक मिली करते हैं बार-बार बोलते ही कि स्कूल की फीस माफ कर दो नहीं तो हम आगे ऊपर तक शिकायत करेंगे।ऐसे अभिभावक अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रही हैं उनको यह माता-पिता ऐसी शिक्षा क्यों दे रही है कोई नहीं बता सकता।