हिंदुओ पर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के विरोध में, हिंदू समाज ने आक्रोश रैली निकाली !

रिपोर्टर :- घनश्याम शर्मा
माचलपुर :- बांग्ला देश में हिंदुओ पर हो रही बर्बरता अत्याचार के विरोध में सकल हिंदू समाज द्वारा बुधवार को नगर बंद रखकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार रामनिवास धाकड़ को सौपा । इस के पूर्व बड़ी संख्या में नगर वा क्षेत्र के हिंदू समाज के लोग पुरानी कृषि उपज मंडी में एकत्रित हुये जहा पर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद हिंदू जागरण मंच के डॉक्टर विजेंद्र नागर ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए बताया की आज बांग्ला देश में हिंदुओ,संतो और बहन बेटियों पर अत्याचार किया जा रहा साथ हिंदू मंदिरों को निशाना बनाकर तोड़ा जा रहा जिसका संपूर्ण हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है! हम इसका विरोध करते है और भारत सरकार से आग्रह करते की वहा की सरकार पर दबाव बनाएं की बगलादेश के हिंदुओ की सुरक्षा सुनिश्चित करे ! इसके बाद यही से आक्रोश रैली प्रारंभ शुरू हुई जिसमे बड़ी संख्या नगर क्षेत्र के हिंदू हाथो में स्नलोग लिखी तख्तियां वा भगवा ध्वज लिए वा हाथो में काली पट्टी बांधे हुये चल रहे थे ! रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होकर तहसील कार्यकाल पहुंची जहां नायब तहसीलदार को सौपा ।