युवा कबड्डी सीरीज में तरुण का मध्य प्रदेश टीम के लिए चयन

रिपोर्टर विपिन मित्तल
मध्य प्रदेश अमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन द्वारा कोयंबटूर (तमिलनाडु) में आयोजित युवा कबड्डी सीरीज के लिए मध्य प्रदेश कबड्डी टीम के लिए चयन स्पर्धा रखी गई थी। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर तरुण राजावत का मध्य प्रदेश की टीम के लिए चयन हुआ। यह सीरीज कोयंबतूर में 12.12.2024 से प्रारंभ होगी । कोच लियाकत अली ने बताया तरुण तराना तहसील के भड़सिंभा ग्राम के विजेंदर राजावत के पुत्र है। तरुण ने अपनी मेहनत और लगन के कारण आज मध्य प्रदेश टीम में स्थान बनाया है। तरुण के चयन पर एसोसियन के संरक्षक एम एल चौहान, सचिव जे सी शर्मा, जेपी यादव, अनिल निकम, मोतीलाल डागरे, नंदकिशोर खटोलिया, मुकेश राठौर, मुकेश जाट, रविन्द्र यादव, मनोज कुमार ने उज्जवल भविष्य की कामना की। तरुण के चयन होने पर आजाद कबड्डी क्लब तराना द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इसमें क्लब के संरक्षक रिंकू डोडिया, पत्रकार सैयद भाई, पत्रकार इमरान भाई, पत्रकार सुनील यादव, पत्रकार अरशद खान, पत्रकार शेखर कुशवाह , ऋषि शर्मा, विजेंदर राजावत, शुभम राजावत, ऋतुराज राजावत, अरविंद राजावत, पवन टेवा, राजपाल बना, योगेश, युवराज, यश, निर्मल, संदीप , विष्णु, दानिस, देवराज, अब्बुहंजल, असीम खान, शीतल पाण्डे, सुयश वर्मा , संस्कार राठौर, राजदीप आदि द्वारा स्वागत किया गया।