सनातन चेतना मंच और अन्य हिंदू संगठनों के घोर विरोध और रैली के आह्वान को देखकर प्रशासन ने की व्यवस्था चाक चौबंद

रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) प्राप्त जानकारी के अनुसार समूचे हिंदुस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध में छिंदवाड़ा में भी सनातन चेतना मंच ने एक विराट रैली निकाली। जिसमें स्कूल के बच्चों सहित महिलाएं, अधिवक्ता, धार्मिक संगठन के लोगों सहित अन्य लोग भी शामिल हुए। छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सनातन चेतना मंच नेक रैली निकाली। इस रैली में शहर के अधिवक्ताओं महिलाओं स्कूली छात्र-छात्राओं और संत आसाराम बापू आश्रम से जुड़े लोग भी शामिल हुए। इस रैली में इस्कॉन मंदिर से जुड़े अनुयायियों ने भी हरे रामा हरे कृष्णा का गायन करते हुए जिलाधीश कार्यालय (कलेक्ट्रेट) पहुंचकर ज्ञापन सोपा! बताया गया है कि बांग्लादेश में समूचे हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार और अनाचार के विरोध में हिंदू समाज और संगठनों के लोगों के द्वारा शहर के पोला ग्राउंड से एक रैली निकालकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। सकल हिंदू समाज सहित अन्य हिंदू संगठनों ने भी इस रैली प्रदर्शन में अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने का आवाह्न किया है। सिर्फ छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय ही नहीं जिले की अन्य तहसीलों में भी तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर बांग्लादेश सरकार के इस घृणात्मक रवैये का विरोध किया जाएगा। बांग्लादेश में हो रहा है हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सनातन चेतना मंच ने सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर रेलिया का आयोजन किया है। सनातन चेतना मंच एवं हिंदू संगठनों इस घोर विरोध रैली के आयोजन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था संपूर्ण जिले में चाक चौबंद कर दी गई है। द्वारासमाचार लिखे जाने तक जिला मुख्यालय सहित संपूर्ण जिले में घोर विरोध और रैली किए जाने के समाचार हैं।