दुबई में स्वामी शांति प्रकाश आश्रम व्दारा द्वितीय बार आयोजित हुआ दो दिवसीय नि:शुल्क सामूहिक जनेऊ संस्कारों का आयोजन

रिपोर्टर,अजय चन्द्रे
खंडवा।। स्वामी शांति प्रकाश आश्रम प्रमुख सखी साई रमेश प्रकाश जी महाराज व्दारा द्वितीय बार दुबई में निवासरत सिंधी समाजजनों के लगभग 15 बटुकों का नि:शुल्क सामूहिक जनेऊ संस्कार कर हिंदू धर्म के रीति रिवाज से अवगत कराया गया। यह जानकारी देते हुए आश्रम प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि यह दो दिवसीय आयोजन दुबई के मीना बाजार स्थित सिंधी सेरेमनी हॉल में सर्व सिंधी समाज की उपस्थिति में संपन्न हुआ। पूर्व संध्या शाम 6 बजें समाज की परम्परानुसार सिंधी लाडों का आयोजन भगत मंडली व्दारा हुआ। जिस पर बटुक एवं परिवार के सदस्य जमकर झूमें। वहीं मुख्य दिवस प्रातः 10.30 बजें खंडवा के पंडित गोपाल भारद्वाज द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के मध्य बटुकों के सामूहिक संस्कार पूर्ण कर दीक्षा प्रदान की गयी। इस दौरान दुबई के विभिन्न क्षेत्रों में सत्संग के द्वारा सखी साईं रमेश प्रकाश महाराज जी द्वारा अमृतवाणी वर्षा की गई। कार्यक्रम के दौरान संगीतमय गीतों भजनों पर बड़ी श्रद्धा के साथ श्रद्धालुजन जमकर झूमें। वही सखी साईं रमेश प्रकाश महाराज जी का दुबई के सर्व सिंधी समाजजनों द्वारा दर्शनों के दौरान भव्य स्वागत सत्कार कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। दुबई में आयोजित कार्यक्रम में सेवा कार्य में विशेष सहयोगी के रूप में पवन कुमार गुलाबानी, भगवानदास लालवानी, विजय शाह आदि समाजजनों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।