विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के स्थापना दिवस पर आउटसोर्स, ठेका श्रमिकों की समस्याओ पर होगी चर्चा। क्षेत्रीय महामंत्री। को

रिपोर्टर राकेश नामदेव
सारनी -विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन मध्यप्रदेश का एक दिवसीय स्थापना दिवस 8 दिसम्बर रविवार को अधिवेशन बड़वाह जिला खरगोन में आयोजित किया गया है। यूनियन के क्षेत्रीय महामन्त्री अंबादास सूने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यूनियन के अधिवेशन में 17 सूत्रीय प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की जावेगी। एक विद्युत वितरण कंपनी हो ,मुख्यालय भोपाल। औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के अनुरूप श्रमिक संघो से गठित समिती पर चर्चा। विद्युत क्षेत्र में ठेकेदारी प्रथा निजीकरण का विरोध। कंपनीयों के आर्गनाइजेशन स्ट्रक्चर में श्रमिक संगठनो की सहमति से नये पदों का सृजन। आउटसोर्स, संविदा कर्मी को नवीन भर्ती प्रक्रिया में वरियता। पावर प्लांट में ठेका श्रमिकों को भी और अधिक सुविधा देने पर विचार विमर्श होगा। 1997 से 2012 अप्रैल के मध्य आश्रित परिवार को अनुकंपा नियुक्ती बिना शर्त देने पर भी प्रस्ताव पारित होगा।क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने ने बताया कि डाकोलिया फार्म हाउस नर्मदा रोड पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मुख्य अतिथी खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील और विशिष्ट अतिथी विधायक सचिन बिरला अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे। विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष रतन सिंह रघुवंशी की अध्यक्षता और प्रांतीय महामन्त्री सुशील शर्मा मुख्य वक्ता रहेगें। क्षेत्रीय महामंत्री श्री सूने ने बताया की इस अधिनियम में चचाई, सिरमौर, सिंगाजी ताप विद्युत गृह कटनी, मुख्यालय जबलपुर के साथ सी सतपुड़ा ताप एंव गृह से भी बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहेंगे।