क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी के बाद एफआईआर दर्ज करने थाने पहुचे पीड़ित

रिपोर्टर, धीरज सिंह चंदेल
सौसर क्षेत्र में बीते दिनों सौसर के नागरिक सुविधा केंद्र ऑनलाइन सेंटर के संचालक गणेश सूर्यवंशी द्वारा करोड़ो की ठगी का मामला सामने आया है जिससे क्षेत्र के लोगो मे चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया था ,क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाकर 20 से अधिक लोगो को हसीन सपने दिखाकर पैसे ज्यादा देने के लालच दिखाकर शहर का गणेश नामक युवक ने लोगो से एक करोड़ 20 लाख से अधिक धोखाधड़ी का मामला करने की बात सामने ऐसी थी जिसमे पीड़ितों ने बताया कि लगभग 1 माह पुर्व जब वे थाने गणेश सूर्यवंशी की शिकायत लेकर पहुचे तब गणेश ने स्टैम्प पर लिख कर दिया था की वह पैसे वापस लौटायेगा किन्तु अब गणेश ने वकील के माध्यम से पीड़ितों को नोटिस भेज पुलिस के दबाव डर से लोगो का पैसा लौटाने के स्टैम्प पर हस्ताक्षर करने की बात कही है जिसका कोई महत्व नही होने का नोटिस पीड़ितों को दिया है तो अब एक बार फिर पीड़ित गणेश के नाम Fir करने थाना पहुचे है किंतु पीड़ितों ने पुलिस पर अब तक कोई कार्यवाही व fir दर्ज नही करने के आरोप लगाए है…..
वही थाना प्रभारी अलीभांशा का कहना है कि वे मामले की जांच पड़ताल कर रहे है. पहले पीड़ितों के बयान व सबूतों के आधार पर शिकयत पर कार्यवाही की बात कह रहे है….
अब देखना है कि क्रिप्टो करेंसी के नाम धोखाधड़ी का यह मामला आगे क्या मोड़ लेता है….