जिले के सभी 70 प्लस नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं- कलेक्टर श्री दुबे

रिपोर्टर अमित शर्मा
वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से कलेक्टर श्री दुबे ने समीक्षा कर दिए दिशा-निर्देश
रायसेन, 04 दिसम्बर 2024
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे ने जिले में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने जनपदवार और निकायवार प्रगति की जानकारी लेते हुए कम प्रगति होने पर अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्य शासन की प्राथमिकता में है, इसमें उदासीनता या लापरवाही ना बरतें। आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले के 70 प्लस आयु के सभी नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए।
कलेक्टर श्री दुबे ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से अनुभागवार सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और सीएमओ से आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि ग्राम और वार्ड स्तर पर योजना बनाकर 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि मैदानी अमले को कार्य में गति लाने हेतु निर्देशित करें। सभी को लक्ष्य प्रदान कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं और सभी की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने एसडीएम, जनपद सीईओ तथा सीएमओ को क्षेत्र में भ्रमण कर कार्य का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से अनुभाग से एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ तथा बीएमओ बैठक में सम्मिलित हुए।