धान खरीदी केंद्र सहकारी समिति मर्यादित नागाबुडा का प्रभारी शिशुपाल चौधरी अपने कार्य महकमे से हमेशा नदारद रहते है

रिपोर्टर, दिलीप नेताम
प्रभारी की अनुपस्थिति पर धाम की खरीदी हो रहा है 01 कट्टा में 41 किलोग्राम लेना है परन्तु हिसाब और वजन का कोई मोल ही नहीं हो रहा है, पूर्व प्रभारी साहू की देख रेख में कार्य हो रही है, ना ही कितना किवंटल प्रतिदिन खरीदा गया है इनकी जानकारी अज्ञात है, ना ही अपने किसी भी कर्मचारी का फोन अटैंड करते है और ना किसी भी अधिकारी का बात सुनते, संचार क्रांति में यह कहा गया है कि अधिकारी,प्रबंधक, प्रभारी , हमेशा ही अपना फोन चालू रखे,, जो कार्य के प्रति सजग नहीं है ऐसे अधिकारी को निलंबित किया जाए,,