मुख्यमंत्री अधोंसंरचना मद से निर्मित 1*5 एमवीए 33/11 के व्ही उपकेंद्र मुक्तिधाम सरकंडा बिलासपुर लागत 2.63 करोड़ का हुआ लोकार्पण

रिपोर्ट। जे के मिश्र
बिलासपुर दिनांक 04.12.24 को मुक्तिधाम सरकंडा में मुख्यमंत्री अधोंसंरचना मद के अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर के द्वारा 1*5 MVA 33 *11 के व्ही उपकेंद्र मुक्तिधाम सरकंडा की लागत
2. 63 करोड़ का लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया
जिसमें विभाग के एवं स्थानीय जनप्रतिनिधीयों ने बृहद रूप से उपस्थित हुए कार्यक्रम को सफल बनाया
कार्यक्रम में शहर विधायक अमर अग्रवाल मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला नगर निगम बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव नगर निगम बिलासपुर के पार्षद राजेश शुक्ला पार्षद विजय ताम्रकार पार्षद श्रीमती सीमा राजेश दुसेजा की उपस्थिति में गरिमापूर्ण से संपन्न हुई लोकार्पण कार्यक्रम के संबंध में विभागीय अधिकारी मुख्य अभियंता बिलासपुर क्षेत्र ने बताया की वर्तमान में 33 /11 चांटीडीह उपकेंद्र से निकलने वाले 11 के व्ही सरकंडा फीडर एवं 11के व्ही टीवी फीडर और 33/11 के व्ही इंदिरा विहार
उपकेंद्र से निकलने वाले 11 के व्ही नूतन चौक फीडर का भार नवनिर्मित 33/11 मुक्ति धाम उप केंद्र से निकलने वाले 11 के व्ही बंगाली पारा फीडर 11लकड़ीताल फीडर एवं 11के व्ही सीपत चौक में विभाजित किया जा रहा है इससे मुक्तिधाम उप केंद्र के अंतर्गत आने वाले आसपास के अंतर्गत बंगलीपारा व्हीआईपी कालोनी चटर्जी गली सीपत चौक एवं आसपास के लगभग चार हजार उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा 11 के व्ही लाइनों की लंबाई कम हो जाने के कारण ब्रेकडाउन जल्द से जल्द अटैंड किया जा सकेगा जिससे उपभोक्ताओं के बिजली बंद होने से संबंधित शिकायतों में कमी आएगी
कार्यक्रम में मुख्य अभियंता
ए के अंबष्ट अधीक्षण अभियंता
पी आर साहू कार्यपालन अभियंता एम मुख्तार
ए के सरकार
श्रीमती तृप्ति जांगड़े
सहायक अभियंता
संचारी सिंह चौहान
प्रिया देवी एक्का
छाया जीनस पी के चौबे
यस के केशकर यस के देवांगन डी के साहू
कनिष्ठ अभियंता जे आर तमले डी एस कंवर कल्याणी वर्मा
श्वेता सिंह जयश्री अग्रवाल
मेघा दीवान काशीराव
संजय तिवारी कमलाकांत साहू सचिन सिंह समीर तिवारी इत्यादि की उपस्थिति रही
कार्यक्रम का संचालन एवं कार्यक्रम में महत्वपुर्ण भूमिका का निर्वहन जे आर तामले कनिष्ठ उप अभियंता की रही