रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

रिपोर्टर अविचल राजा शर्मा
सेंधवा _ गोई एकता क्रिकेट क्लब ग्राम गोई द्वारा आयोजित 8 दिवसीय रात्रि कालिन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन देर रात्रि हुआ प्रतियोगिता के अंतिम दिन दो सेमीफाइनल और फायनल मैच हुए पहला सेमीफाइनल आई सी सी सेंधवा विरुद्ध फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब सेंधवा के बीच हुआ जिसमें रोमांचक मुकाबले में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब सेंधवा ने आई सी सी सेंधवा को हरा कर फायनल में प्रवेश किया वही दूसरा सेमीफाइनल मैच गोई इलेवन एवं लखन नगर इलेवन के बीच खेला गया जिसमें लखन नगर इलेवन ने गोई इलेवन को एक रोमांचक मैच में हरा कर फायनल में प्रवेश किया सेमीफाइल के बाद देर रात फायनल मैच फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब सेंधवा विरुद्ध लखन नगर इलेवन के बीच खेला गया जिसमें फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब सेंधवा ने लखन नगर इलेवन को हरा कर फायनल मैच में जीत दर्ज की मैच की विजेता टीम फ्रेंड्स क्लब सेंधवा को आयोजन समिति के संयोजक पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत गोई सिलदार सोलंकी, लोकसभा प्रत्याशी एवं समाजसेवी पोर लाल खरते,मंडलम कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुर्जर,पूर्व पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका परिषद सेंधवा प्रिन्स शर्मा द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप में 31111 रूपये नगद एवं एक शानदार ट्रॉफी प्रदान की गई वही उप विजेता रही लखन नगर इलेवन को 15555 रूपये नगद पुरस्कार प्रदान किया उक्त सेमीफाइनल एवं फायनल मैच में सेंधवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक मोंटू सोलंकी विशेष रूप से उपस्थित थे उन्होंने भी सेमीफाइल मैच में गोई इलेवन की ओर से खेलते हुए गेंद एवं बल्ले से अपना उत्कृष्ट खेल दिखाया गत 8 दिनों तक चले उक्त शानदार आयोजन का देर रात्रि तक रोजाना सेंधवा नगर एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के हजारों खेल प्रेमियों एवं राजनीतिक एवं सामाजिक,खेल क्षेत्र से जुड़े गणमान्य नागरिकों ने लुफ्त उठाया सभी ने शानदार आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों सिलदार सोलंकी,पोर लाल खरते,अमित गुर्जर, प्रिन्स शर्मा के साथ ही युवा साथियों की टीम जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पिछले 1 माह से पिच, ग्राउंड बनाने से लेकर देर रात तक चलने वाले मैचों को सुचारू रूप से करवाने के लिए दिन रात मेहनत की उसके पवन बागुल,अजय बर्मन,मोंटू राठौड़,पप्पू राठौड़,दादू नायक,सुमित,पप्पू,अर्जुन डावर,राजेश चौहान,पवन चौहान, विनोद चौहान,मयंक मित्तल, हेमन्त सेनानी, अर्पित मित्तल,गोपाल पाटील, केशराम, आश्विन गोयल, रितिक बागुल,गोलू पाटील,अभिषेक ठाकुर,अंकित, शिवा मंडलोई,सुनील गोयल, उबैद शेख, एवं मेन ऑफ द सीरीज पुरस्कार के रूप में एक शानदार बेट देने वाले झंकार मोबाइल सेंधवा का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम के अंत में सभी क्रिक्रेट टीमों एवं दर्शकों का आभार आयोजन समिति के सिलदार सोलंकी एवं पोर लाल खतरे ने माना