दौलत राम शर्मा महाविद्यालय कसडोल में एनएसएस द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया

रिपोर्ट-समेश्वर कमलवंशी
कसडोल -एचआईवी एड्स जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ एच आई वी, एड्स के कारण,रोकथाम और बचाव के विषय पर छात्र/छात्राओ एवं प्रशिक्षण अधिकारी को विभागीय सदस्यों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही यह भी बताया गया कि साल दर साल एचआईवी का दर बढ़ता ही जा रहा है जिसको जन जागरूकता से ही रोका जा सकता है
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:
सिंगल विंडो सोशल सिक्योरिटी: HIV/AIDS पीड़ितों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई HIV अधिनियम 2017: इस अधिनियम के प्रावधानों और HIV/AIDS पीड़ितों के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य:
HIV/AIDS के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी देना।
HIV/AIDS पीड़ितों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताना।
HIV/AIDS के खिलाफ लड़ाई में समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा देना।
समुदाय के सभी सदस्यों को HIV/AIDS के बारे में जागरूक करना होगा।
आयोजन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ.चन्द्रकान्त कुर्रे चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल, धनेश्वर पटेल एचआईवी एड्स सलाहकार रामगोपाल साहू ,राजेश देवांगन, वीरेंद्र बंजारे ।
महाविद्यालय की ओर से
प्राचार्य श्री युगल किशोर पटेल, विश्राम टंडन , दीप्ति महिलागे, डॉक्टर दिनेश कठौतिया, श्रीमती वंदना वाधवानी, एनएसएस प्रभारी श्री कमलकांत बर्मन ।
छात्रगण
युवराज साहू,अभिषेक नौरंगे चन्दन जायसवाल फाल्गुनी सोनी, साक्षी साहू,दीक्षा साहू चंद्रमा साहू गौरव राव अनिल यादव समस्त छात्र छात्राये उपस्थित रहे ।