विष्णु देव साय सरकार का तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2021 एवं वर्ष 2022, का बोनस वितरण

रिपोर्टर-अभिलाष दास बघेल
बिष्णु देव साय सरकार बनते ही तेन्दूपत्ता संग्राहकों से किया गया वादा हुआ पुरा तेन्दुपत्ता संग्राहकों के चेहरे पर खुशी की लहर किसानो ने कहा ऐसे मौके पर सरकार ने हमें राशि प्रदान कर हमारे कृषि कार्य में किया मदद अब हम धान कटाई और मिडाई भी कर सकते हैं।जिला भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष घासी राम नाग ने कहा हमारी सरकार किसानों की शुभ चिंतक है। जो हमने वादा किया था हमारी सरकार ने पुरा किया ।
वहीं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुखलाल पुजारी ने बताया वर्तमान में किसानों को बहुत सी दिक्कतें आती है। जैसे कटाई मिडाई के लिए राशि जो हमारी भाजपा की सरकार ने गंभीरता से लेते हुए पुर्ण करने का प्रयास किया है ।जिले के धनोरा नैमेड़ गोरना मनकेली के ग्रामिणों ने तेन्दुपत्ता बोनस का उठाया लाभ वहीं जिनके खाते में राशी नहीं पहुंच पाई थी उन्हें नगद भुगतान के माध्यम से भी तेन्दूपत्ता बोनस प्रदाय किया गया ।