टाइगर इज बैक: पांच गायों का शिकार करने वाला टाइगर जोड़ा फिर लौटा, एक गाय को खींचकर ले गए।।

रिपोर्टर–आर.के. विजयकर
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में दो टाइगर ने पूंजी गांव में पांच गायों का शिकार कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। शनिवार रात में एक साथ पांच गायों का शिकार करने वाले टाइगर जोड़े ने एक गाय को ताे लगभग पूरा खा लिया था। जैसी की संभावना थी ठीक वैसा ही हुआ और सोमवार रात में टाइगर जोड़ा फिर से अपनी शिकार की जगह पर पहुंच गया। वहां पर मृत पड़ी एक गाय को खींचकर झाड़ियों में ले जाकर उसे भी खा डाला। मंगलवार को वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गाय के शव को खींचकर ले जाने के निशान देखे। इतना ही नहीं टीम को जगह-जगह टाइगर जोड़े के नए पगमार्क भी मिल गए हैं।
Tiger in Betul : बैतूल के जंगल में लगाए कैमरे में कैद हुआ टाइगर, पांच गायों का किया शिकार
उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से सटे बैतूल जिले के पूंजी ग्राम के आसपास दो बाघों की मौजूदगी बनी हुई है। पांच गायों का शिकार होने की सूचना के बाद से ही वन विभाग की टीम निगरानी करने में जुटी हुई है। सोमवार रात्रि में पूंजी गांव में जिस खेत में बाघों ने गायों का शिकार किया था उसके अासपास वन विभाग का अमला मौजूद रहा। हालांकि रात में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए नाइट विजन कैमरों में बाघ नजर नहीं आए हैं। पूंजी एवं आसपास के गांवों के लोगों में बाघों की मौजूदगी के कारण बेहद डर का माहौल निर्मित हो गया है। रात में किसान अपने खेतों में भी फसलों की सिंचाई करने के लिए नहीं जा रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की टीम ने पूरे क्षेत्र को घेरकर रखा है। जिस खेत में बाघों ने गायों का शिकार किया था वहां पर किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है।
भौंरा के पास भी नजर आया टाइगर:
बैतूल जिले के उत्तर वन मंडल के अंतर्गत आने वाली भौंरा रेंज में भी टाइगर नजर आने का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि भौंरा के पास रेलवे की तीसरी लाइन का कार्य कर रहे मजदूरों को टाइगर नजर आया तो उन्होंने इसका वीडियो बनाया है।जिस क्षेत्र में टाइगर दिखाई दिया है वह संभवत: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की सीमा पर स्थित है। इसी कारण से यह संभावना अधिक है कि टाइगर घूमते हुए इस क्षेत्र में आ गया और सुबह मजदूरों को नजर आया। बैतूल जिले के उत्तर वन मंडल के डीएफओ नवीन गर्ग का कहना है कि पूंजी गांव में सोमवार रात्रि में टाइगर शिकार के पास वापस लौटे एवं दूसरी गाय के शव को खींचकर ले गए और उसे खाया। नए पगमार्क मिले हैं, हमारी टीम लगातार निगरानी कर रही है