ब्रह्मलीन गुरूजी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुँचे राज्य राज्यमंत्री

रिपोर्टर अमित जैन
बरेली -मंगलवार को राज्यमंत्री नरेन्द्रशिवाजी पटेल ने योगेंद्र शर्मा ,हितेंद्र शर्मा के निवास पर पहुँचकर ब्रह्मलीन पंडित शंभुदयाल कौशिक को श्रद्धासुमन अर्पित किये और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
इस मौके पर राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने ब्रह्मलीन गुरूजी महाराज के सानिध्य के क्षणों का स्मरण किया और गुरूजी के साधना कक्ष के दर्शन भी किये। बतादें की परम गायत्री उपासक गुरूजी महाराज ने विगत 25 नबंवर को देहत्याग दी थी।