बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे,अत्याचार के विरोध में हिन्दू संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।

रिपोर्ट:-बी.एस. वर्मा
विगत दिनों से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, अमानवीय घटनाओं के विरोध में बुधवार 4 दिसंबर को आष्टा में हजारों की संख्या में हिन्दू संघटनों ,हिन्दूत्सव समिति,बजरंग दल,विश्वहिंदू परिषद, सर्व हिन्दू समाज,जनप्रतिनिधियों, साधु संत समाज की उपस्थिति में एक सभा का आयोजन किया गया,सभा को क्षेत्रीय विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर,नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रायसिंह मेवाड़ा,कथावाचक, गोभक्त पंडित मोहितराम जी पाठक,कृष्णा धाम आश्रम की माताजी ,व अन्य संतो ने हिन्दू एकता पर बल दिया।तदुपरांत महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने,रैली के रूप में बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी रही। अनुशाशासित रूप से हजारों लोगों के साथ सभी समाज के अध्यक्ष, बी,एस, वर्मा, अनिल श्रीवास्तव, मुकेश नामदेव, सत्यनारायण कामरिया,नरेंद्र कुशवाहा,मनीष डोंगरे,राजीव गुप्ता, महेश जाट,रवि कुशवाहा, अनिल धनगर,पवन सुराणा,लखन पाटीदार,लखन विश्वकर्मा, मनीष धारवा,जितेन्द्र परमार,वीरेन्द्र राठौर,पवन वर्मा, ज्ञानसिंह जायसवाल, सुधीर मेहलवार,राधेश्याम सोनी,विजय खंडेलवाल, बाबूलाल बिल्लोरे,सुरेश खत्री,राजीव पंवार,आनन्द पोरवाल,सुशील भोजवानी, मुकेश बैरागी,अचलसिंह किरार,मोंटी कोरी,चेतन वर्मा जगदीश खत्री एवं सर्व समाज संयोजक सुरेश सुराणा,हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट,पार्षद रवि शर्मा,पार्षद तेजसिंह राठौर आदि ,व्यवस्था संभाले हुए थे।ज्ञापन का वाचन हिन्दू उत्सव समिति आष्टा के अध्यक्ष कालू भट्ट द्वारा,एवं सभी का आभार,अनिल श्रीवास्तव द्वारा माना गया।