थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने गुमशुदा बालिका एवं महिला को तलाश कर किया परिजनों के सुपुर्द

रिपोर्ट
संगीता सिंह राठौर
देवास/ दिनांक 18.11.2024 को सूचना कर्ता कृष्णा पटेल पिता प्रेमराज निवासी पाल नगर देवास ने थाना औद्योगिक क्षेत्र आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी पुत्री हर्षिता पटेल उम्र 19 वर्ष के बिना बताए घर से कही चली गई है । रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में गुम इंसान क्रमांक 159/2024 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया । जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी । इसी प्रकार दिनांक 25.11.2024 को सूचना कर्ता रोहित राजोरिया पिता मेहरबान निवासी कार्तिक नगर देवास ने थाना औद्योगिक क्षेत्र आकर अपनी पत्नी गंगा राजोरिया उम्र 22 वर्ष के बिना बताए घर से कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई । रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र गुम इंसान क्रमांक 163/2024 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया । पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा गुमशुदा बालिका एवं महिला की शीघ्र दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई । विशेष टीम के द्वारा तकनीकी,भौतिक एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । मुखबिर की सूचना पर दिनांक 03.12.2024 को हर्षिता पटेल एवं गंगा राजोरिया को सकुशल दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
*सराहनीय कार्य:-* उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया, प्रआर विनोद कुमार,निर्मला पाल,आर नरेंद्र,मआर मनीषा एवं मोनिका की सराहनीय भूमिका रही ।