कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक लेंगे जिला प्रभारी

रिपोर्ट -रियाज फारुक खोकर
बुरहानपुर। दिनांक 5 दिसंबर को जिला कांग्रेस की ओर से संगठनात्मक बैठक रखी गई है। जिसमें कांग्रेस के जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक ग्यासीलाल रावत जी एवं सहप्रभारी उत्तमपाल सिंह पुरनी जी उपस्थित रहेंगे। उक्त बैठक शहर के मध्य राजस्थानी भवन में गुरुवार सुबह 11:30 बजे आयोजित होगी । जिसमें कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े हुए लोग शामिल होंगे। उक्त बैठक में कांग्रेस संगठन के विस्तार एवं भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु चर्चा होगी। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस के प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल द्वारा दी गई।