नगरवासियों ने किया संस्था माइंड एनालिसिस का अनेकों जगह भव्य स्वागत

रिपोर्टर राम चंद्र शर्मा
देपालपुर गौतमपुरा से
गौतमपुरा में नव स्थापित संस्था माइंड एनालिसिस के बच्चों ने बीते दिन इं दौर में आयोजित एसएफए चैंपियनशिप में नगर का नाम रोशन किया था संस्था के बच्चों ने इंदौर नगर – ज़िले के बड़े बड़े स्कूलों को धूल चटाई थी बच्चों ने वॉलीबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त किया था कबड्डी बॉयज़ और कबड्डी गर्ल्स 2nd रनर अप रहे थे बच्चों की एतिहासिक प्रदर्शन पर नगर में बच्चों का विजय जुलूस निकाला गया जहां संस्था के बच्चों ने विजय जूलूस के साथ *प्रदूषण से बचाव* विषय पर रैली निकाली थी भारत माता की जय जय जवान जय किसान प्रदूषण भगाओ देश बचाओ जैसे नारे लगाए बच्चों का नगर में नगरवासियों ने अनेक चोराहो – बस स्टैंड,बैंक ऑफ़ इंडिया,गीता भवन,मनकमनेश्वरी,हनुमान बाज़ार, बड़ेगणपति, बहती मेडिकल चोराहा,तेजाजी महाराज मंदिर गांधी चौक , डाबरीचौक , बाग मोहल्ला चौराहा पुरानी कन्याशाला अनेक जगहों पर बच्चों का भव्य स्वागत हुआ नगर पुष्पमय हो गया नगरवासियों ने छत से पुष्पवर्षा की व बच्चों का वीडियो फोटो अपने मोबाइल में लिया संस्था के संस्थापक श्री आनंद निर्मला शर्मा ने नगर के लोगो का आभार माना प्राचार्य युवराज जीवन चन्देश्री व खेल प्रशिक्षक हिमांशु प्रकाश वर्मा का स्वागत किया इस अवसर पर दीपक शर्मा शिक्षक अमन चंदेश्री शैलेंद्र कुमावत पंकज बगेरवाल संजय सिंह व विद्यालय की शिक्षिकाओं मोजूद रहे !!