मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मेहतेले ने नगर के यात्री रेन बसेरे का औचक निरीक्षण किया

रिपोर्ट-नितिन पटैरिया
खुरई//- मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मेहतेले ने नगर पालिका परिषद खुरई द्वारा संचालित (यात्री विश्राम गृह) आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया,उन्होंने आश्रय स्थल की सफाई व्यवस्था,कार्यलाय पंजियों(रजिस्टरों),सहित पार्किंग,लाइटिंग,एवं मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए जरूरी निर्देश संबंधितों को दिए,मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आश्रय स्थल की नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने,आवश्यकतानुसार पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सहित आगंतुकों को ठंडी के मौसम को देखते हुए पर्याप्त कपड़ों जिनमें कंबल,गद्दे,चादर,आदि की निश्चित मात्रा में आपूर्ति करने के लिए निर्देशित किया,निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थापक से जरूरी जानकारी लेते हुए उत्तम व्यवस्थाएं बनाएं रखने के लिए आदेशित किया….!!
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने स्वास्थ्य शाखा प्रभारी शैलेंद्र सिंह के साथ आश्रय स्थल प्रभारी पर्वत यादव,एवं अशोक पटेल के साथ पहुंचकर व्यवस्थाओं एवं संचालन का निरीक्षण किया मौके पर ही व्यवस्थाओं को और मजबूत करने कपड़ों की उपलब्धता,अलाव जलाने,पेयजल आपूर्ति,प्रकाश व्यवस्था,सुरक्षा व्यवस्थाओं सहित अन्य महत्पूर्ण कार्यों को कराने हेतु आदेशित किया।