आज हर गरीब परिवार का सपना साकार हो रहा है -दिव्यराज सिंह

रिपोर्टर सज्जन तिवारी
ब्लांक स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में 117 प्रकरणों का निराकरण किया गया
जिला कलेक्टर रीवा के निर्देशानुसार ब्लांक स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन जनपद पंचायत जवा के ग्राम पंचायत छतैनी में आयोजित किया गया शिविर में कुल 13 विभाग के स्टाल लगाए गए थे जिनमें लाडली लक्ष्मी योजना संबल सामाजिक सुरक्षा पेंशन परिवार विभाजन सहित अन्य योजनाओं के कुल 187 हितग्राहियों द्वारा आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 117 हितग्राहियों के आवेदन मौके पर ही निराकरण कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह अध्यक्षता ओंम प्रकाश मिश्रा मंडल अध्यक्ष डभौरा एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता युवराज घनश्याम सिंह जिला कार्यसमिति सदस्य दानपति द्विवेदी कमलराज सिंह दिनेश मिश्रा भूपनारायण मिश्रा विधायक प्रतिनिधि संजीव सिंह चौहान मंडल उपाध्यक्ष मनीष द्विवेदी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत सीईओ जनपद पंचायत जवा राहुल पांडेय तहसीलदार राजेन्द्र शुक्ला सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि विधायक दिव्य राज सिंह ने जन समस्या निवारण शिविर की सराहना करते हुए कहा कि आज हर गरीब परिवार का सपना साकार हो रहा है वा हमारा प्रयास है कि हर ग्राम पंचायत में जन समस्या निवारण शिविर लगाकर ज्यादा से ज्यादा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाने का निर्देश देते हुए आम जनमानस की समस्याओ को सुना वा तत्काल मौके पर ही निराकरण कराकर लाभान्वित हितग्राहियों को मौके पर ही प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन उपयंत्री विमलकांत गौतम ने किया। उक्त अवसर पर सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी अमित पांडेय लेखाधिकारी महेंद्र पांडेय सचिव बीरेंद्र मिश्रा सुनील तिवारी नारायण दत्त तिवारी गंगा सिंह डिम्पू सिंह पंकज यादव निर्दोष सिंह रामगोपाल मिश्रा अर्जुन सिंह तोमर राजेश जयसवाल सहित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।