कॅरियर मार्गदर्शन का आयोजन

रिपोर्टर अरुण सिलावट
सुठालिया – पी एम श्री हायर सेकंडरी सुठालिया और कन्या हायर सेकण्डरी सुठालिया में एक दिवशीय संवाद के माध्यम से चित्रकूट यूनिवर्सिटी सतना के तत्वाधान में जनअभियान परिषद द्वारा मुख्य मंत्री नेतृत्व विकास क्षमता पाठ्यक्रम
से संचालित बी एस डब्ल्यू और एम एस डब्ल्यू.सोशल वर्क के कोर्स और आर्ट्स साइंस आदि सब्जेक्ट के बाद किस प्रकार आगे की तैयारी कर फ्यूचर में जॉब अपूरचूनिटी को प्राप्त कर सकते पर बालक बालिकाओं को अवगत कराया गया पी जी कॉलेज ब्यावरा के मेंटर हरिओम वर्मा और देवराज शर्मा द्वारा समाज सेवा के कौर्स बी एस डब्लूयु और कई कोर्स के बारे में बच्चों को अवगत करवाया और समझाया गया की किस तरह हम भविष्य में अपने काम के साथ समाज सेवा भी करें और उसका मानदेय भी प्राप्त करें उसके लिए….. सोशल कोर्स पर प्रकाश डाला गया इस मौक़े पर संकुल प्राचार्य श्री अशोक कुमार गुप्ता, प्राचार्य दिनेश धनगर जी,संजय भारतीय व ब्यावरा पी जी कॉलेज हरिओम वर्मा देवराज शर्मा सहित सेंकड़ो बालक बालिकाएं उपस्थित रहे