दुर्घटना को आमंत्रण देता एसपी आफिस और बीएसएनल चौराहा

रिपोर्टर जितेंद्र मालवीय
नर्मदापुरम / एसपी ऑफिस चौराहे पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं इसके बावजूद भी टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे पर आने वाली रोड पर अभी तक स्पीड ब्रेकर नहीं बने हैं। बीती रात 10.30 बजे के लगभग एक कार डस्टर के चालक ने तेज रफ्तार चलते हुए मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार कर भाग गया।
टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बाइक सवार 5 फीट ऊपर उछला और जमीन पर गिर गया, गनीमत है कि उसे कोई खून नहीं निकला लेकिन अंदरूनी लग सकती है। घटना के समय एक और स्कूटी और पड़ी थी। घटना पर मौजूद लोगों ने उसे थाने पहुंचाया। बाइक सवार जो बाइक चला रहा था उसका नंबर है एमपी 05 एमपी 2690। अक्सर देखने में आ रहा है कि टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे पर रात के समय चाय पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है एवं कई बुलेट चालक भी बुलेट की आवाज गोली की आवाज निकालते हुए चलते हैं। बरसों से टेलीफोन एक्सचेंज पर कई एक्सीडेंट हो चुके हैं और चौराहे पर आने वाली सभी रोडो पर ब्रेकर होना चाहिए, जिससे बाइकों की गति कम हो और एक्सीडेंट की संभावना न हो । स्पीड ब्रेकर बनने से वाहनों की रफ्तार को कम किया जा सकता है।