सनातन भक्ति में ही शक्ति है बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो

रिपोर्ट अहसान अंसारी
आज सिहोरा बस स्टैंड में विशाल धरना प्रदर्शन हुआ,बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध करने के लिए सनातन चेतना मंच के तत्वाधान में संतों ने जन जागरण एवं हिन्दू एकता की बात कहते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि अब समय नहीं रह गया चुप बैठने का अत्याचार का उग्र विरोध होना चाहिए,कार्यक्रम में सनातन चेतना मंच के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल,पूर्व विधायक दिलीप दुबे,वर्तमान विधायक संतोष बड़करे,नगरपालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे,जनपद अध्यक्ष रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री,आर एस एस सिहोरा संयोजक प्रमोद साहू, प्रशांत परोहा,बानू सराफ,रीता अजय शुक्ला,शिशिर पांडे,अंकित तिवारी,वैभव पांडे, पार्षद गौरा देवी विश्वकर्मा ,विनय पाल के साथ साथ तमाम सनातन प्रेमी जनता एवं भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे,