धड़कन शाह ने कॉमनवेल्थ कराते चैंपियनशिप मे गोल्ड मेडल जीता

रिपोर्टर_आर.के.विजयकर
दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित 16 देशों की 11वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें बैतूल जिले की धड़कन शाह चंद्रशेखर वार्ड बैतूल ने सीनियर वेट कैटिगरी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी को मात दी 17 वर्षीय धड़कन अमरनाथ शाह का वजन जूनियर वेट कैटेगरी में 48 किलोग्राम था इसके बावजूद उन्होंने सीनियर वेट कैटिगरी53 किलोग्राम में हिस्सा लिया और कराते की एक विद्या कुमिते में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता धड़कन ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाड़ी को मात दी ,फाइनल में मोहार मदी को हराकर गोल्ड मेडल जीता धड़कन द्वारा बैतूल में खेल एवं युवा कल्याण विभाग से संचालित करते कोचिंग मैं उन्होंने श्री महेंद्र सोनकर कोच के मार्गदर्शन में कोचिंग प्राप्त की श्री महेंद्र सोनकर द्वारा बताया गया कि यहां से कोचिंग प्राप्त करने के बाद धड़कन का चयन कराटे एकेडमी भोपाल के लिए हो गया था।। धड़कन द्वारा बैतूल जिले का नाम रोशन करने पर उन्हें बधाई समस्त जनप्रतिनिधि, समाज सेवकों एवं पत्रकारों द्वारा दी गई।।