भारतीय किसान संघ जिला प्रतिनिधि सभा की बैठक हुई सम्पन्न

रिपोर्ट – सुनील शर्मा
डिण्डौरी – भारतीय किसान संघ जिला स्तरीय बैठक कर किसानों की समस्या हेतु आंदोलन की बनाई गई रणनीति l
आज ईमलीकुटी डिण्डौरी में भारतीय किसान संघ जिला बैठक की गई जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू द्वारा संगठन के विस्तार हेतु ग्राम समिति व तहसील कार्यकारिणी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिस पर विस्तार से जानकारी दी गई ।
बैठक में किसानों के समस्या के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई चर्चा के दौरान जल संसाधन विभाग के पानी की समस्या को लेकर चर्चा की गई चर्चा के दौरान विभाग के द्वारा किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रही है इस हेतु चर्चा की गई।
दूसरा कृषि विभाग बीज वितरण एवं धान खरीदी को लेकर चर्चा किया गया। भारतीय किसान संघ आगामी समय में जल संसाधन विभाग एवं अन्य विभागों के विरुद्ध आंदोलन धरना रैली हेतु रणनीति तैयार की गई है ।साथ ही ग्राम समिति संगठन के विस्तार हेतु ग्राम इकाई का गठन सभी ग्रामों में की जावेगी इसके साथ ही भारतीय किसान संघ के विभाग बार जिला संगठन के द्वारा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया है इस तरह से आज भारतीय किसान संघ ने बैठक किया।इस बैठक में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू,जिला सह विपड़न/उपार्जन प्रमुख खिलपत गौतम,जिला महिला संयोजिका रेखा पन्द्राम,शहपुरा तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या,संत कुमार झारिया, कालिका प्रसाद,नन्दकिशोर, मटरु दादा,उपाध्यक्ष जगदीश साहू,बलराम साहू,बजाग तहसील अध्यक्ष आशाराम यादव,डिण्डौरी तहसील अध्यक्ष खमोद चंदेल,महिला संयोजिका रागिनी एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।