भागवत कथा में कृष्ण और रुक्मणी विवाह समारोह आयोजित

रिपोर्टर। नितेश लववंशी
लखनवास के पास ग्राम छोटा लोदीपुरा में श्रीमद् भागवत कथा के साथ कृष्ण और रुक्मणी विवाह समारोह का आयोजन किया गया है सजन लववंशी के द्वारा बताया गया है की हमारे गांव में हर साल की तरह इस साल भी भागवत कथा का आयोजन के साथ-साथ कृष्ण रुक्मणी विवाह संपन्न किया गया है और जिसमें 56 भोग भी लगाए गए हैं और श्री कृष्ण का जन्म उत्सव भी मनाया गया हे भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव साल की तरह मनाया गया गांव वालों के द्वारा बताया गया हे कृष्ण जन्म के प्रसंग शुरू होते ही पंडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की भजनों के साथ झूम उठे वहीं श्रद्धालुओं ने आतिशबाजी कर मकान मिश्री के प्रसाद का भोग लाकर वितरित किया छोटा लोधी पुरा अनुमान मंदिर पर चल रही कथा में पंडित श्री ब्रजमोहन शर्मा जी लखनवास वाले जीवन में जब भी भागवत नाम सुनने का अवसर प्राप्त हो उसमें विमुख नहीं होना चाहिए।