जिले में धान क्रय केंद्र सुने,खरीदी केंद्र में नही पहुचे किसान

रिपोर्ट-सुशील चौहान
बरघाट-सिवनी जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य 2 दिसंबर से शुरू हो गया है। लेकिन दो दिन में बहुत कम संख्या में किसान उपार्जन केंद्र पहुंचे।धान उपार्जन के लिए जिले में 62 केंद्र बनाए गए हैं इनमें जिले के बरघाट ब्लॉक में केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है।अधिकारियों ने उपार्जन केंद्र के प्रभारी को किसानों की सुविधाओं के लिए सारी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं इधर किसानों ने भी धान की गहानी कराकर अपने घरों के सामने रख लिया है और उनका नंबर आने पर उपार्जन केंद्र में ले जाएंगे लेकिन कम संख्या में किसान केंद्र पहुंच रहे हैं इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों की संख्या कम हो गई है वर्ष 2022-23 में 67720 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया था वर्ष 2023-24 में 60330 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया था इस साल फिर लगभग 7300 किसानों की संख्या कम हो गई है इस साल 52989 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है उपार्जन केंद्र में मनमानी और भुगतान में देरी होने के कारण किसान परेशान ना हो इसलिए जिला प्रशासन इस पर नजर बनाए हुए हैं।